कटरा पुलिस ने डेढ़ लाख रुपए की अफीम के साथ एक मादक तस्कर पकड़ा
टेन न्यूज।। 02 मार्च 2025 ।। पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर
मीरानपुर कटरा थाने को मिली बड़ी सफलता डेढ़ लाख रुपए कीमत की फाइन क्वालिटी अफीम के साथ किया गिरफ्तार
जनपद की मीरानपुर कटरा पुलिस ने डेढ़ लाख रुपए कीमत की अफीम के साथ बदायूं जनपद के निवासी 58 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने जीवन यापन के लिए अफीम बिक्री करने का खुलासा किया है।
मीरानपुर कटरा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र में गस्त अभियान के दौरान थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बदायूं जनपद के 58 वर्षीय मसीत पुत्र अली अहमद निवासी ग्राम बावट थाना कुंवरगांव जनपद बदायूं को 511.6 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस टीम के द्वारा आरोपी वृद्ध को क्षेत्र की बाबूपुर नहर पुलिया से गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह यह अफीम झारखंड से खरीद कर लोकल स्तर पर अच्छा मुनाफा मिलने पर यहां वहां घूम कर बेंच दिया करता था आरोपी ने बताया कि यह उसके जीवन यापन का साधन है।
मीरानपुर कटरा थानाध्यक्ष जुगल किशोर पाल ने बताया कि अफीम बरामद होने के बाद आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही की गई है।