एडीएम अरविंद कुमार ने पीएम स्कूल का निरीक्षण करते हुए विद्यालय परीक्षा में साफ सफाई रखने का विशेष निर्देश दिए
टेन न्यूज़ !! ०६ मार्च २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
तिलहर। तिलहर क्षेत्र के गांव धन्योरा में एडीएम अरविंद कुमार अपने दलबल के साथ पहुंचे यहां पर उन्होंने पीएम स्कूल का निरीक्षण करते हुए विद्यालय परीक्षा में साफ सफाई रखने का विशेष निर्देश दिया।
एडीएम के द्वारा बच्चों को सम्मानित भी किया गया पढ़ाई के बारे में बच्चों से सवाल जवाब कर एडीएम ने सही आंसर देने वाले बच्चों को सम्मानित किया तथा स्कूल को और बेहतर तरीके से आगे बढ़ाने के लिए निर्देश दिए।
एडीएम ने बच्चों को सीखने के लिए कंप्यूटर कोर्स का टीचर लगवाने के लिए कहा साथ ही नई बिल्डिंग बनवाने के लिए निर्देशित करते हुए कहा कि इस स्कूल को जिले में सबसे टॉप बनाना है।
उन्होंने स्कूल के सभी बच्चों से कहा स्कूल लिए किसी के पास काफी किताबों की दिक्कत हो या अन्य कोई दिक्कत हो तो हमसे संपर्क करें उसकी पूरी सहायता की जाएगी।