शादी समारोह में दावत खाने आए युवक की अज्ञात चोरों बाइक की चोरी
टेन न्यूज़ !! २४ मई २०२५ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर
दावत खाने आये मेहमान की बाईक चोरी हो गई। बाईक स्वामी ने पुलिस को बाईक चोरी की तहरीर दी है!
पुवायां थाना के गांव मजीदपुर निवासी सर्वेश कुमार पुत्र वर्मा सिंह अपनी, पैशन प्रो मोटरसाइकिल संख्या UP, 27 N ,3731 से थाना कटरा क्षेत के अंतर्गत ग्राम मुड़िया चक शादी समारोह में दावत खाने आए थे वीरपाल पुत्र सुनील के यहां मोटरसाइकिल शाम के करीब 10:00 बजे दरवाजे के सामने खड़ी करदी थी दावत खाकर बाहर देखा मोटरसाइकिल गायब थी। ग्रामीणों ने काफी तलाश किया लेकिन कोई सुराग नहीं लगा।