तिलहर पुलिस टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवार दो युवकों के कब्जे से 213 ग्राम अफीम की बरामद
टेन न्यूज़ !! ०३ अप्रैल २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
पुलिस टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवार दो युवकों के कब्जे से 213 ग्राम अफीम बरामद की। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया।जहां से दोनो को जेल भेज दिया गया ।
थाना अध्यक्ष विशाल प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को एसआई अनुज चौधरी टीम के साथ राजनपुर रोड पर वाहन चेकिंग कर रहे थे । इसी दौरान एक अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों की मोटरसाइकिल पीछे मुड़ने पर पुलिस ने शक होने पर उन्हें रोककर तलाशी ली ।
तो दोनो के कब्जे से 213 ग्राम अफीम बरामद हुई । एसआई अनुज चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया की पकड़े गए। अफीम तस्करों ने परौर थाना क्षेत्र के गांव जुहीं निवासी राहुल पुत्र अनिल व इसी गांव का विवेक पुत्र मदनपाल शामिल हैं । पुलिस ने अपाचे मोटरसाइकिल , दो एंड्रॉयड मोबाइल कब्जे में लेकर दोनो के खिलाफ
एनडीपीएस में मामला दर्ज कर लिया है ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम एसआई अनुज चौधरी, कांस्टेबल शैलेंद्र कुमार ,नवीन कुमार, बोबी चौधरी, मयंक सहित मौजूद रहे