जिलाधिकारी ने 15 लाभार्थियों को वितरित किए एग एवं चिकिन कार्ट मीरानपुर कटरा में बकाया बिजली बिल पर सख्त कार्रवाई, कई उपभोक्ताओं के मीटर उतारे गए समाजवादी पार्टी के नेताओं ने धूमधाम से मनाया सांसद डिंपल यादव का जन्मदिन तिलहर में महिला कर्मियों से मनचलो ने की बदसलूकी, हिरासत में लिए गए तिलहर चीनीमिल कर्मचारियों ने कार्य किया बंद, लगभग एक घंटा गन्ना पिराई हुई बाधित
---Advertisement---

दादरपुर में हुई घटना को लेकर आचार्य के समर्थन में उतरा शक्ति अखाड़ा

By Ten News One Desk

Published on:

98 Views

दादरपुर में हुई घटना को लेकर आचार्य के समर्थन में उतरा शक्ति अखाड़ा



टेन न्यूज।। 30 जून 2025 ।। ब्यूरो चीफ रामजी पोरवाल,औरैया।


जनपद इटावा के बकेवर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव दादरपुर में 21 जून को आचार्य मुकुट मणि सहायक व्यास संत सिंह यादव के साथ ब्राह्मण जाति के द्वारा जाति वादी को लेकर की गई मारपीट और सर मुंडन की घटना पर दोनों पक्षों पर पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही को लेकर सूर्य शक्ति अखाड़ा भी जाग गया है।

शाम को दतिया मध्य प्रदेश से पधारे सूर्य शक्ति अखाड़ा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश स्वरानन्द सरस्वती अछल्दा नहर बाजार स्थित आचार्य मुकुट मणि के आवास पर पहुंचे।

जहां आवास में ताला पड़ा देख मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने बताया व्यास गद्दी पर केवल ब्राह्मण का अधिकारी नहीं है। जिसे गीता शास्त्रों का ज्ञान है, वह ब्राह्मण है। कोई भी सनातनी भागवत पीठ पर बैठकर भगवान का वर्णन कर सकता है जिसे ज्ञान ही नहीं वह भागवत पीठ पर बैठने का कोई अधिकार नहीं।

ब्रह्माण कोई जाति नहीं है कर्म के आधार पर सनातन धर्म सभी को अधिकार कर कोई भी व्यास गद्दी पर बैठ सकता है।

दादरपुर में हुई घटना को लेकर आचार्य के समर्थन में उतरा शक्ति अखाड़ा

Published On:
---Advertisement---
98 Views

दादरपुर में हुई घटना को लेकर आचार्य के समर्थन में उतरा शक्ति अखाड़ा



टेन न्यूज।। 30 जून 2025 ।। ब्यूरो चीफ रामजी पोरवाल,औरैया।


जनपद इटावा के बकेवर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव दादरपुर में 21 जून को आचार्य मुकुट मणि सहायक व्यास संत सिंह यादव के साथ ब्राह्मण जाति के द्वारा जाति वादी को लेकर की गई मारपीट और सर मुंडन की घटना पर दोनों पक्षों पर पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही को लेकर सूर्य शक्ति अखाड़ा भी जाग गया है।

शाम को दतिया मध्य प्रदेश से पधारे सूर्य शक्ति अखाड़ा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश स्वरानन्द सरस्वती अछल्दा नहर बाजार स्थित आचार्य मुकुट मणि के आवास पर पहुंचे।

जहां आवास में ताला पड़ा देख मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने बताया व्यास गद्दी पर केवल ब्राह्मण का अधिकारी नहीं है। जिसे गीता शास्त्रों का ज्ञान है, वह ब्राह्मण है। कोई भी सनातनी भागवत पीठ पर बैठकर भगवान का वर्णन कर सकता है जिसे ज्ञान ही नहीं वह भागवत पीठ पर बैठने का कोई अधिकार नहीं।

ब्रह्माण कोई जाति नहीं है कर्म के आधार पर सनातन धर्म सभी को अधिकार कर कोई भी व्यास गद्दी पर बैठ सकता है।

Follow Us On

---Advertisement---

Leave a Comment