55 Views
सी-विजिल एप पर करें आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लघंन की शिकायत: मुख्य निर्वाचन अधिकारी
टेन न्यूज़ !! ०६ अप्रैल २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क न्यूज़@शाहजहांपुर।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के अन्तर्गत आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन सम्बन्धी शिकायतें सी-विजिल एप पर की जा सकती हैं। यह एप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर प्रयोग में लाया जा सकता है। उन्होंने मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 द्वारा सी-विजिल एप के सम्बंध में जागरुकता बढ़ाने हेतु निर्देशित किया गया है।
सी-विजिल ऐप के माध्यम से कोई भी नागरिक अपने क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन संबंधी कोई भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं, जिसका निवारण 100 मिनट के अंदर कर दिया जाएगा, इस ऐप को प्ले स्टोर के माध्यम से इंस्टॉल किया जा सकता है