विद्यालय मर्जर पर कांग्रेस का हमला, शिक्षा के बहाने BJP पर साधा निशाना
टेन न्यूज़ !! ०६ जुलाई २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार द्वारा लिए गए प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के मर्जर के फैसले पर अब सियासत तेज हो गई है। जहाँ एक ओर शिक्षक इस निर्णय के विरोध में सड़कों पर हैं, वहीं अब विपक्षी दल भी हमलावर हो गए हैं।
कन्नौज में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और जोनल प्रवक्ता विवेक नारायण मिश्रा ने सरकार के इस कदम को जनविरोधी और शिक्षा विरोधी बताते हुए भाजपा पर तीखा हमला बोला है।
उन्होंने कहा “BJP सरकार ग्रामीण बच्चों की शिक्षा छीनना चाहती है। स्कूल मर्ज कर देना सिर्फ एक तकनीकी निर्णय नहीं है, यह भाजपा की शिक्षा विरोधी नीति का प्रमाण है।”
मिश्रा ने यह भी आरोप लगाया कि:
“सरकार शिक्षा का निजीकरण कर अमीरों के लिए रास्ता खोल रही है और गरीब बच्चों को दरकिनार कर रही है। कांग्रेस इस जनविरोधी कदम के खिलाफ आवाज उठाती रहेगी।”
उन्होंने ऐलान किया कि कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर आंदोलन छेड़ेगी और जरूरत पड़ी तो सड़कों से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ी जाएगी।
राजनीतिक जानकार मानते हैं कि भाजपा सरकार के इस फैसले से विपक्ष को ग्रामीण इलाकों में मुद्दा मिल गया है, खासकर वहां जहां सरकारी स्कूल ही एकमात्र शिक्षा का साधन हैं। कांग्रेस इस फैसले को ‘गरीब विरोधी नीति’ के तौर पर पेश कर चुनावी राजनीति में मुद्दा बना सकती है।
देखिए इस मुद्दे पर विवेक नारायण मिश्रा की टेन न्यूज़ संवाददाता प्रभाष चंद्र से खास बातचीत।