तहसील सदर कन्नौज में सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर पौध भण्डारा कार्यक्रम आयोजित
टेन न्यूज़ !! ०६ जुलाई २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
इस दौरान तहसील सदर कन्नौज में सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर पौध भण्डारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्री आशुतोष मोहन अग्निहोत्री, पुलिस अधिक्षक विनोद कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी हेमंत सेठ, उप जिलाधिकारी सदर श्रीमती नवनीता राय ने लगभग 400 पौधों को आम जनमानस में वितरित किया गया मुख्यतः आम, अनार, अमरूद, ऑवला, सहजन इत्यादि प्रजातियाँ वितरित की गयी। जिलाधिकारी द्वारा लोगों को पौधों को लगाने, उनकी देखभाल करने एवं जीवित रखने हेतु प्रोत्साहित किया गया
इसी क्रम में तहसील छिबरामऊ में सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान पौध भण्डारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विधायक छिबरामऊ अर्चना पाण्डेय द्वारा पौध भण्डारा कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गयामुख्य विकास अधिकारी, कन्नौज राम कृपाल चौधरी उप जिलाधिकारी, छिबरामऊ, क्षेत्रीय वन अधिकारी, छिबरामऊ द्वारा लगभग 1100 पौधों को आम जनमानस में वितरित किया गया। मुख्यतः प्रजातियों आम, जामुन, नीम, नीबू, सागौन, गोल्डमोहर, अमरूद इत्यादि प्रजातियाँ वितरित की गयी
तहसील तिर्वा में सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान पौध भण्डारा कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी, वि०/रा० श्री आशीष कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी तिर्वा एवं द्वारा 350 पौधों को आम जनमानस में वितरित किया गया। मुख्यतः आम, जामुन, नीम, नीबू, सागौन, गोल्डमोहर, अमरूद इत्यादि प्रजातियाँ वितरित की गयी
इसी प्रकार जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में वनमहोत्सव कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम में एक पेड़ माँ के नाम 2.0 थीम के तहत वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम में चन्द्रोदय कुमार जिला न्यायाधीश, श्रद्धा भारती, सी०जे०एम०, राकेश तिवारी अध्यक्ष बार एशोसिएशन एवं अन्य बार एशोसिएशन, कन्नौज के अधिवक्तागणों द्वारा फलदार पौधों का रोपण किया गया
कन्नौज से प्रभाष चंद्र की