इत्र पार्क व एक्सप्रेस-वे चौकी का डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण, गुणवत्ता व सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष जोर, दिए आवश्यक निर्देश
टेन न्यूज़ !! २२ जुलाई २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
कन्नौज। जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री एवं पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने मंगलवार को जनपद में निर्माणाधीन इत्र पार्क और एक्सप्रेस-वे पर स्थापित पुलिस चौकी का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने इत्र पार्क परियोजना की निर्माण गुणवत्ता, प्रगति तथा तकनीकी मानकों की गहनता से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि यह परियोजना जिले के औद्योगिक विकास में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने निर्माण एजेंसियों को निर्देश दिए कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या गुणवत्ता से समझौता स्वीकार नहीं होगा।
जिलाधिकारी ने निर्माण स्थल की सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरों की तैनाती और क्षेत्र में नियमित पुलिस गश्त की जानकारी भी ली। उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्माण कार्य के दौरान एवं इसके पूर्ण होने के बाद सुरक्षा व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने एक्सप्रेस-वे पुलिस चौकी का निरीक्षण करते हुए पुलिस बल की तैनाती, यातायात निगरानी प्रणाली और दुर्घटनाओं की रोकथाम को लेकर अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को यातायात नियंत्रण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी डॉ. प्रियंका बाजपेई समेत अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।