12 घंटे में 280 किमी चलकर पहुंचे बाबा गौरीशंकर मंदिर, चढ़ाई कांवड़
टेन न्यूज़ !! २८ जुलाई २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज।
जलालाबाद के श्री बांकेबिहारी सेवा समिति के श्रद्धालु 12 घंटे में 280 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर सोमवार को बाबा गौरीशंकर मंदिर पहुंचे। तीसरे सोमवार पर सभी ने जलाभिषेक कर बाबा के दर्शन किए।
समिति के सदस्य विवेक सिंह ने बताया कि यात्रा सोनू कचलाघाट से शुरू हुई थी और 2:25 बजे कांवड़ भरी गई थी। समय रहते मंदिर पहुंचकर जल चढ़ाने का संकल्प पूरा किया गया।
मंदिर में पुजारी से हुई हल्की कहासुनी के बाद मामला सुलझ गया। पुजारी ने माफी मांगते हुए सभी श्रद्धालुओं को दर्शन कराए। विवेक सिंह ने कहा, “हम हर साल आते हैं और गौरीशंकर बाबा का जलाभिषेक कर हिंदुत्व की जागृति करते हैं।”
(रिपोर्ट: प्रभाष चंद्र)