उत्तमांपुर पट्टी लेंटर हादसा: 17 दिन बाद भी परिजन मदद को तरस रहे परिजन , कांग्रेस प्रवक्ता विवेक नारायण मिश्र ने जताई संवेदना
टेन न्यूज़ !! ३० जुलाई २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, लोकेशन – कन्नौज, उत्तर प्रदेश
जनपद कन्नौज के गुरसहायगंज क्षेत्र अंतर्गत उत्तमांपुर पट्टी में 13 जुलाई को निर्माणाधीन भवन का लेंटर गिर जाने से हुए दर्दनाक हादसे को लेकर अब मृतक मजदूरों के परिजनों में गहरा असंतोष और मायूसी है। इस हादसे में ज्ञानेंद्र पुत्र रूपलाल एवं श्यामजीत सक्सेना पुत्र रूपचंद की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि कई मजदूर घायल हुए थे।
प्रशासन ने इसे आपदा की श्रेणी में मानते हुए मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की थी। इसके अलावा समाज कल्याण राज्य मंत्री (भाजपा) तथा समाजवादी पार्टी के नेताओं ने भी पीड़ित परिवारों को सरकारी मदद दिलवाने के बड़े-बड़े आश्वासन दिए थे।
लेकिन हादसे के 17 दिन बीत जाने के बावजूद अब तक न तो कोई अधिकारी दोबारा परिजनों की सुध लेने पहुंचा और न ही किसी दल के नेता। इस उपेक्षा से मृतकों के परिजन बेहद आहत और निराश हैं। उनका कहना है कि हादसे के समय जो भी आया, उसने सिर्फ आश्वासन देकर पलड़ा झाड़ लिया।
इसी बीच मंगलवार को कांग्रेस पार्टी के जोनल प्रवक्ता एवं वरिष्ठ नेता विवेक नारायण मिश्र ने मृतकों के घर पहुंचकर शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात की और संवेदना व्यक्त करते हुए शासन-प्रशासन से हर संभव मदद दिलवाने का आश्वासन दिया।
विवेक नारायण मिश्र ने कहा कि“पीड़ितों के साथ इस प्रकार की बेरुखी दुर्भाग्यपूर्ण है। कांग्रेस पार्टी इनके साथ खड़ी है और जब तक इन्हें पूरी सहायता नहीं मिलती, हम प्रशासन से लगातार संपर्क बनाए रखेंगे।”
परिजनों ने भी अपना दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें बड़े-बड़े वादे तो सुनाए गए, लेकिन अब तक कोई भी दोबारा देखने तक नहीं आया।