नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत कन्नौज पुलिस ने विशेष कार्यक्रम आयोजित किए
टेन न्यूज़ !! १४ अगस्त २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत कन्नौज पुलिस ने विशेष कार्यक्रम आयोजित किया।
पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के नेतृत्व में, प्रभारी थाना एएचटी प्रमोद कुमार तिवारी अपनी टीम के साथ, तथा स्वास्थ्य विभाग से चिकित्सक महेन्द्र प्रताप सिंह और उनकी टीम ने कस्बा कन्नौज में कई स्थानों—जिनमें स्कूल, मेडिकल दुकानें और बस स्टैंड शामिल हैं—पर लोगों को नशे की रोकथाम के बारे में जागरूक किया।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों और किशोरों को नशा मुक्त भारत अभियान की वेबसाइट पर ई-शपथ दिलाई गई।
साथ ही शासन और प्रशासन द्वारा जारी टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर—1090, 1098, 108, 112, 1076 और 181—के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई, ताकि जरूरत पड़ने पर लोग इनका उपयोग कर सकें।