विद्युत विभाग की लापरवाही से संविदा कर्मी युवक की दर्दनाक मौत
टेन न्यूज़ !! १५ अगस्त २०२५ !! जयपाल सिंह सेंगर, तिर्वा/कन्नौज
तिर्वा विद्युत उपखंड में कार्यरत संविदा कर्मी जो की लाइनमैन के साथ खैर नगर फीडर पर कार्य करता था आज करीब 12:00 बजे मृतक बृजेश राठौर निवासी पुंगरा ने तिर्वा उपखंड से फाल्ट ठीक करने के लिए सीट डाउन मांगा था अवर अभियंता के निर्देश पर लाइनमैन की उपस्थिति में शटडाउन दिया गया था
युवक खंबे पर चढ़ा ही था कि अवर अभियंता ने बिना पूछे भी लाइन जुड़वा दी जिससे युवक धड़ाम से नीचे आ गिरा जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई ग्रामीढो ने शव को बिजली घर के पास में रोड तिर्वा कन्नौज पर रखकर जाम लगा दिया विद्युत विभाग के खिलाफ मुर्दाबाद के जमकर नारेबाजी की गई
विद्युत विभाग के उप खण्ड अधिकारी व अवर अभियंता कार्यालय मे ताला डाल कर भाग लिए मौके पर तिर्वा कोतवाली पुलिस, व उप जिलाधिकारी ने पहुंच कर अनहोनी धटना को रोका लोगो को समझा कर जाम खुलवाया, विभाग की लापरवाही से युवक की जान चली गयी, विभाग पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हैं उपभोक्ताओं के साथ भी अवर अभियंता की रोज नोक झोंक होती रहती है बड़ी संख्या में रोजाना विद्युत कटौती भी होती है
जिससे आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ता है जब शिकायत करने पर उपखंड अधिकारी अवर अभियंता उपभोक्ताओं से अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं यहां तक की उपखंड अधिकारी अपने साथ में दो प्राइवेट लड़के लेकर आते हैं जो उपभोक्ताओं से दलाली का कार्य करते हैं चेकिंग के दौरान उपभोक्ता जो पकड़े जाते हैं
उन पर एसडीओ के लगाए हुए कर्मचारी दलाली करते और सौदा तय कर लेते हैं बाकी जो सुबिधा शुल्क नहीं दे पाते हैं उन पर एफआईआर दर्ज कर दी जाती है यह खेल काफी समय से उपखंड अधिकारी व अवर अभियंता की मिली भगत से चल रहा है