जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री की अध्यक्षता में मनरेगा, गो-आश्रय स्थलों, प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास एवं सांसद/विधायक निधि से कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई
टेन न्यूज़ !! १९ अगस्त २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में मनरेगा, गो-आश्रय स्थलों, प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास एवं सांसद/विधायक निधि से कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि वर्षा के कारण जनपद में कराए जा रहे विकास कार्यों की जो गति धीमी हुई है, अब उन कार्यों में तेजी लाकर उन्हें निर्धारित समयसीमा में पूर्ण किया जाए। प्रत्येक कार्य की स्पष्ट समय-सीमा तय कर उसका अनुपालन सुनिश्चित किया जाए
बैठक में जिलाधिकारी संबंधित अधिकारियों को प्रमुख निर्देश मनरेगा संबंधी निर्देश उपायुक्त मनरेगा को निर्देशित किया कि पाण्डु नदी के पुनरोद्धार हेतु कराए गए कार्यों की वीडियोग्राफी कर अगली बैठक के पूर्व ही प्रस्तुत करें।
वित्तीय वर्ष 2025-26 में स्वीकृत कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते निर्देश दिए कि खेल मैदान 84 में से 20, मनरेगा पार्क 17 में से 3, सामुदायिक बागवानी 25 में से 23, पौराणिक स्थल 4 में से 2, विलेज हॉट 4 में से 2 तथा अमृत सरोवर 282 में से 108 पूर्ण हो चुके हैं। शेष निर्माणाधीन कार्यों को शीघ्र पूर्ण किया जाए तथा नए स्थलों का चयन समय से कर लिया जाए।
गो-आश्रय स्थल संबंधी निर्देश मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि 33 गौशालाओं में लगाए गए कैमरे सुचारु रूप से कार्य करें और उनका लाइव टेलीकास्ट कलेक्ट्रेट कंट्रोल रूम से भी उपलब्ध हो। साथ ही छुट्टा जानवरों को पकड़कर संबंधित क्षेत्र की गौशालाओं में संरक्षित किया जाए, इस कार्य में विशेष फोकस किया जाए।
ग्राम राजारामपुर (विकास खण्ड छिबरामऊ) की गौशाला में पौधों की सुरक्षा हेतु मानक से विपरीत बने टी-गार्ड पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि पौधों को पर्याप्त ऑक्सीजन मिले, इसके लिए मानकानुसार टी-गार्ड ही बनाए जाएं। सहभागिता योजना के तहत अधिक से अधिक गौवंश सुपुर्दगी का कार्य किया जाए।
सांसद एवं विधायक निधि संबंधी निर्देश परियोजना निदेशक डीआरडीए को निर्देशित किया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्रस्तावित सांसद एवं विधायक निधि से संबंधित कार्यों को स्वीकृति मिलते ही प्रारंभ किया जाए। जो पुराने कार्य शेष हैं उन्हें शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण कर लिया जाए। प्रत्येक कार्य की निरीक्षण रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए।
विकास खण्ड जलालाबाद की ग्राम पंचायत गुधनी में 233 मीटर लंबाई की इंटरलॉकिंग एवं नाली निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच हेतु मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिए गए कि वे स्वयं स्थल पर जाकर यह सुनिश्चित करें कि कार्य पर हुई लागत एवं गुणवत्ता अपेक्षानुरूप है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रामकृपाल चौधरी, परियोजना निदेशक डीआरडीए रामऔतार सिंह, उपायुक्त मनरेगा दिनेश यादव, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी अनिल कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश वर्मा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे