101 Views
जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री की अध्यक्षता में तहसील सदर कन्नौज में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन सम्पन्न हुआ

टेन न्यूज़ !! १९ अगस्त २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री की अध्यक्षता में तहसील सदर कन्नौज में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन सम्पन्न हुआ
सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 76 शिकायतें प्राप्त हुई। मौके पर 20 प्रकरणों का निस्तारण हुआ l उन्होंने निर्देश दिये कि शेष 56 शिकायतों के समयान्तर्गत व गुणवत्तापरक निस्तारण किया जाये
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि किसी भी दशा में शिकायत का निस्तारण अधिकारी/कर्मचारी द्वारा विधिविरूद्ध एवं निर्धारित समय सीमा के पश्चात् न किया जाए। यदि किसी अधिकारी/कर्मचारी द्वारा गलत तरीके से शिकायत का निस्तारण किया गया तो सम्बन्धित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।
आगामी सम्पूर्ण समाधान दिवस से 03 दिन पूर्व ही समस्त शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण कर आख्या उपलब्ध करायी जाये। कहा कि जो शिकायते तहसील दिवस में प्राप्त हो रही उसका निस्तारण तत्काल किया जाए l सभी अधिकारी जनपद की रेंक में सुधार लाने के लिए और बेहतर प्रयास करे l जिलाधिकारी ने हर घर तिरंगा के सफल आयोजन के लिए सभी अधिकारियों को बधाई दी
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 स्वदेश गुप्ता, प्रभागीय वनाधिकारी श्री हेमंत सेठ, जिला विकास अधिकारी नरेन्द्र देव द्विवेदी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधकारी सुश्री वैशाली, तहसीलदार अभिनव वर्मा सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे