करंट की चपेट में आने से भाई-बहन की मौत, परिवार में कोहराम
टेन न्यूज़ !! २१ अगस्त २०२५ !! संवाददाता – प्रभाष चंद्र, लोकेशन : कन्नौज।
जनपद कन्नौज के थाना गुरसहायगंज क्षेत्र के नेकपुर गांव में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। करंट की चपेट में आने से एक ही परिवार के भाई-बहन की मौत हो गई। अचानक हुई इस घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया।
परिजनों ने दोनों को आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने बताया कि अस्पताल लाए जाने से पहले ही दोनों की मौत हो चुकी थी।
गांव में इस हादसे की खबर फैलते ही शोक की लहर दौड़ गई और परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। टेन न्यूज़ के लिए कन्नौज से प्रभाष चन्द्र की रिपोर्ट