गणेश चतुर्थी: आज घर-घर विराजेंगे गणपति बप्पा
टेन न्यूज़ !! २७ अगस्त २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, लोकेशन – कन्नौज
कन्नौज में आज गणेश चतुर्थी के अवसर पर घर-घर भगवान श्री गणेश की स्थापना की जा रही है। भक्तों ने गणपति बप्पा की आगवानी के लिए विशेष तैयारियां कर रखी हैं। श्रद्धालुओं का मानना है कि गणेश जी की कृपा से घर में सुख-समृद्धि और विघ्नों का नाश होता है।
पंडितों के अनुसार गणेश स्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह 11 बजकर 5 मिनट से दोपहर 1 बजकर 40 मिनट तक रहेगा। यह अवधि लगभग ढाई घंटे की है, जिसमें भक्त गणपति की मूर्ति स्थापना कर विशेष पूजा-अर्चना करेंगे।
कन्नौज जिले में जगह-जगह पूजा पंडाल सजाए गए हैं और घरों में भी भक्तों ने गणपति के स्वागत की पूरी तैयारियां कर ली हैं। ढोल-नगाड़ों और भक्ति गीतों के बीच गणेश उत्सव की शुरुआत हो चुकी है।