प्रदेश अध्यक्ष ने पुलिस प्रशासन से वार्ता के बाद अपनी आत्मदाह की चेतावनी को वापस लिया
टेन न्यूज़ !! २९ अगस्त २०२५ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर
मीरानपुर कटरा!! गुरुवार को राष्ट्रीय गौरक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष पंडित अजीत शर्मा पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार द्विवेदी से वार्ता करने के लिए प्रशासन के बुलावे पर पहुंचे थे।
ज्ञापन के बिंदु सहित तमाम जरूरी मुद्दों पर प्रदेश अध्यक्ष और पुलिस अधीक्षक सहित मौजूदअधिकारियों के बीच लगभग तीस मिनट वार्ता हुई जिसके बाद पंडित अजीत शर्मा ने 29 अगस्त को अपनी आत्मदाह की चेतावनी को वापस ले लिया।श्री शर्मा ने बताया कि मैंने मुख्यमंत्री से मिल कर गौसेवा से संबंधित समस्याओं के निदान के लिए जो मीरानपुर कटरा से 21 अगस्त को पद यात्रा शुरू की थी जिसे तिलहर में जिला प्रशासन के आग्रह और कार्यवाही के आश्वासन पर उस विराम दे दिया था।
परन्तु तय समय बीतने पर भी गौ माता को न्याय ना मिलता देखकर मैंने धुब्ध होकर आत्मदाह का निर्णय लिया था।संगठन के साथियों,छोटे-बड़े भाईयों से मिले अपार समर्थन और जिला प्रशासन से साकारात्मक वार्ता विशेष तौर पर बड़े भाई पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार द्विवेदी जी से वार्ता के बाद सब कुछ अच्छा होने की उम्मीद जागी है।
अतः अब भाइयों,मित्रों के आग्रह और जिला प्रशासन से साकारात्मक वार्ता पश्चात आत्मदाह का निर्णय त्याग कर गौमाता की सुरक्षा और संरक्षण के लिए जीवन की अंतिम सांस तक संघर्ष करने का निर्णय लिया है।उन्होंने मीडिया के द्वारा गोवंश के गंभीर मुद्दे पर ख़बरें प्रकाशित करने के लिए उनको धन्यवाद दिया। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी सदर प्रयांक जैन,प्रदेश महामंत्री राजेश अवस्थी, एलआईयू चंद्रभान सिंह आदि लोग मौजूद रहे।