नेशनल हाइवे पर हादसा : दंपति को ट्रक ने मारी टक्कर, पति गंभीर घायल

टेन न्यूज।। 29 अगस्त 2025 ।। अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहाँपुर
नेशनल हाइवे पर पावर हाउस के सामने दवा लेने जा रहे दंपति ट्रक की चपेट में आ गए। हादसे में पति-पत्नी घायल हो गए। गंभीर हालत में पति को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार तिलहर क्षेत्र के ग्राम बिहारीपुर मुड़िया निवासी सनोज (26) पुत्र दयाराम अपनी पत्नी शिवानी (24) के साथ तिलहर दवा लेने जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों घायल हो गए।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी तिलहर में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सनोज को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।