डीएम व एसपी ने रोहिली मेले की व्यवस्थाओं का लिया जायजा, श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को लेकर दिए कड़े निर्देश
टेन न्यूज़ !! 31 अगस्त 2025 !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
कन्नौज में चल रहे प्रसिद्ध जाहिरा देवी मंदिर, रोहिली मेले की व्यवस्थाओं का शनिवार को जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री और पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने मेले में मौजूद सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन, यातायात व्यवस्था और श्रद्धालुओं की सुविधाओं का बारीकी से जायजा लिया। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों की उपस्थिति व कार्यप्रणाली की भी जांच की गई।
अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिए कि मेले के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या अव्यवधान न होने पाए। सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह चाक-चौबंद रखने पर विशेष बल दिया गया, ताकि श्रद्धालु निर्बाध रूप से दर्शन-पूजन कर सकें और मेले का आनंद उठा सकें।
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि श्रद्धालुओं को पेयजल, स्वास्थ्य सुविधा और यातायात व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो। साथ ही, उन्होंने लगातार निगरानी और तैनाती में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।