कांग्रेस मंडल कमेटी गठन को लेकर बैठक, नए सदस्यों ने पार्टी की सदस्यता ली
टेन न्यूज़ !! ०१ सितम्बर २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज।
रविवार को मोहल्ला अजयपाल स्थित जवाहर कक्ष में कांग्रेस पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मो. शाकिर हुसैन एडवोकेट ने की। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्षों के साथ मंडल कमेटी के गठन पर विस्तृत चर्चा की गई और भावी कार्यक्रमों के लिए दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
बैठक के दौरान कांग्रेस पार्टी को मज़बूती प्रदान करने हेतु कई नए साथियों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। जिला अध्यक्ष मो. शाकिर हुसैन एडवोकेट एवं पूर्व जोनल प्रवक्ता विवेक नारायण मिश्र, जिला सचिव असगर सिद्दीकी के सहयोग से मो. राहीब, रेहान सिद्दीकी और शोएब सिद्दीकी को कांग्रेस का पट्टा पहनाकर पार्टी में शामिल किया गया। उपस्थित पदाधिकारियों ने मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
इस अवसर पर जिला महासचिव संदीप पाठक, गुगरापुर ब्लॉक अध्यक्ष मजरुद्दीन, तालग्राम ब्लॉक अध्यक्ष हिमांशु गुप्ता, कन्नौज ब्लॉक अध्यक्ष इमरान अली सहित मेराज सिद्दीकी, अतीक सिद्दीकी, राशिद शेख, मो. मुईद खान एवं अन्य कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
नेताओं ने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा और नीतियाँ ही देश को सही दिशा प्रदान कर सकती हैं। उन्होंने पार्टी को मज़बूत बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया।