बुढ़वा मंगल पर हनुमान मंदिरों में हुआ विशेष आयोजन, भक्तों की उमड़ी भीड़
टेन न्यूज़ !! ०३ सितम्बर २०२५ !! रिपोर्ट : प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, लोकेशन : कन्नौज
जनपद कन्नौज में भाद्रपद महीने का अंतिम मंगलवार, जिसे “बुढ़वा मंगल” के नाम से जाना जाता है, इस बार 2 सितंबर 2025 को बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। परंपरा के अनुसार यह दिन भगवान हनुमान को समर्पित होता है। जनमान्यता है कि इस दिन हनुमानजी की पूजा-अर्चना से मनोकामनाएँ पूरी होती हैं, जीवन की बाधाएँ दूर होती हैं और शारीरिक व मानसिक बल की प्राप्ति होती है।
जनपद कन्नौज में इस अवसर पर मंदिरों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ बड़े ही भक्ति भाव से संपन्न हुआ। मंदिर प्रांगण में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।
शहर के विभिन्न मंदिरों में भी सुंदरकांड, हनुमान चालीसा का पाठ हुआ और भक्तों ने गुड़-चना का प्रसाद चढ़ाया। कई स्थानों पर भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया और बाबा के दरबार में मत्था टेका।
श्रद्धालुओं का कहना था कि बुढ़वा मंगल पर हनुमानजी की विशेष पूजा से जीवन में सुख-समृद्धि आती है और सभी कष्टों का निवारण होता है। टेन न्यूज़ के लिए कन्नौज से प्रभाष चंद्र की रिपोर्ट