त्योहारों व PET परीक्षा को लेकर पुलिस अधिकारियों की गोष्ठी, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिए सख्त निर्देश
टेन न्यूज़ !! ०५ सितम्बर २०२५ !! रिपोर्ट : प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, लोकेशन : कन्नौज
कन्नौज जनपद में पुलिस उप महानिरीक्षक (कानपुर परिक्षेत्र) हरीश चंदर व पुलिस अधीक्षक कन्नौज विनोद कुमार ने गुरुवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में गोष्ठी का आयोजन किया। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी गणेश विसर्जन, बारावफात एवं प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET)-2025 को सकुशल, शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराना रहा।
बैठक में अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिए कि धार्मिक आयोजनों के लिए समयबद्ध अनुमति सुनिश्चित की जाए और निर्धारित मार्ग का पालन सख्ती से कराया जाए। गणेश विसर्जन के दौरान सुरक्षा, शांति और ट्रैफिक व्यवस्था के लिए पुख्ता इंतज़ाम किए जाएं। वहीं, PET परीक्षा को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए प्रभावी प्रबंधन पर बल दिया गया।
इस मौके पर जनपद के सभी क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी और संबंधित शाखा प्रभारी मौजूद रहे। गोष्ठी के बाद अधिकारियों ने थाना कोतवाली क्षेत्र में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही ग्राम जुक्कइया स्थित गणेश प्रतिमा विसर्जन स्थल और जागरण पब्लिक स्कूल (PET परीक्षा केंद्र) का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। टेन न्यूज़ के लिए कन्नौज से प्रभाष चन्द्र की रिपोर्ट