गंगा-जमुनी तहज़ीब की मिसाल : मिश्र परिवार ने जुलूस-ए-मोहम्मदी में कराया जलपान
टेन न्यूज़ !! ०६ सितम्बर २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज।
इत्र और इतिहास की नगरी कन्नौज में शुक्रवार को निकले जुलूस-ए-मोहम्मदी के दौरान गंगा-जमुनी तहज़ीब की अनूठी झलक देखने को मिली। समाजसेवा और भाईचारे की मिसाल कायम करते हुए मिश्र परिवार ने इस वर्ष भी अपनी पुरखों की परंपरा को आगे बढ़ाया।
कांग्रेस पार्टी के पूर्व जोनल प्रवक्ता विवेक नारायण मिश्र ने जुलूस में शामिल बच्चों और अकीदतमंदों को बिस्कुट, नमकीन और जलपान वितरित कर सौहार्द की अनूठी तस्वीर पेश की। उनके इस कदम से नगरवासियों में प्रसन्नता झलकती दिखी और लोगों ने इसे गंगा-जमुनी तहज़ीब की असली पहचान बताया।
स्थानीय लोगों का कहना था कि मिश्र परिवार वर्षों से जुलूस-ए-मोहम्मदी में इस तरह से सहयोग करता आ रहा है और हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल कायम कर रहा है।