कार-बाइक की भिड़ंत में दो युवक घायल, मौके पर मची अफरा-तफरी
टेन न्यूज़ !! ०७ सितम्बर २०२५ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर
शनिवार की शाम लगभग पाँच बजे लखनऊ- दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर नगला पृथ्वी नगरिया के समीप एक बड़ा हादसा हो गया। कटरा की ओर से आ रही तेज़ रफ्तार कार ने सामने से आ रहे बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और बाइक सवार अपने साथी सहित सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के समय बाइक पर दो लोग सवार थे। कार की टक्कर लगते ही दोनों छिटककर दूर जा गिरे। दुर्घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े। ग्रामीणों ने किसी तरह घायलों को संभाला और तत्काल नजदीकी अस्पताल भिजवाया।
सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुँच गई। पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक और कार को कब्जे में लेकर थाने भिजवा दिया। वहीं चालक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
हादसे की सूचना फैलते ही गांव व आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। लोग चर्चा करते रहे कि सड़कों पर बढ़ती तेज़ रफ्तार आए दिन दुर्घटनाओं का कारण बन रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग पर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए और तेज़ रफ्तार पर अंकुश लगाया जाए।