शाहजहांपुर में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए दो युवक, मौत
कलान थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा, गांव में छाया शोक
टेन न्यूज़ !! ०८ सितम्बर २०२५ !! शाहजहांपुर।
जनपद के कलान थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। नल से सरिया निकालते समय हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों की पहचान सत्यवीर और कमलदेव के रूप में हुई है। हादसे के बाद गांव में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।