छिबरामऊ तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न, उप जिलाधिकारी ने सुनी जन समस्याएं
टेन न्यूज़ !! ०९ सितम्बर २०२५ !! नीरज प्रताप सिंह, छिबरामऊ/कन्नौज
कन्नौज। छिबरामऊ तहसील परिसर में सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप जिलाधिकारी ने की। इस दौरान क्षेत्र से आए लोगों ने अपनी-अपनी समस्याएं रखीं।
उप जिलाधिकारी ने उपस्थित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राप्त शिकायतों का निस्तारण शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषी पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व, पुलिस, विकास, शिक्षा, विद्युत, कृषि सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। आमजन ने बिजली, भूमि विवाद, आवास, पेंशन, राशन कार्ड जैसी समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। उप जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि जनता को अनावश्यक रूप से कार्यालयों के चक्कर न लगवाए जाएं, बल्कि मौके पर ही समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जाए।
कार्यक्रम के दौरान तहसील प्रशासन ने जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु कई मामलों का समाधान मौके पर ही कराया।