मीरानपुर कटरा में प्रेम प्रसंग का मामला, पुलिस ने समझा-बुझाकर घर भेजी किशोरी
टेन न्यूज़ !! ०९ सितम्बर २०२५ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर
सोमवार की दोपहर कस्बे में उस समय हलचल मच गई जब 16 वर्षीय किशोरी अचानक अपने प्रेमी के घर पहुँच गई और शादी करने की ज़िद पर अड़ गई।
जानकारी के मुताबिक किशोरी पिछले दो वर्षों से एक ईंट-भट्ठे पर काम करती थी। इसी दौरान कस्बे के ही दूसरे मोहल्ले के युवक से उसका प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। सोमवार को किशोरी सीधे प्रेमी के घर पहुँच गई और शादी की बात पर अड़ गई।
सूचना मिलते ही लड़की के परिजन भी मौके पर पहुँच गए। दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई और हालात बिगड़ने लगे। इसी बीच युवक अपनी प्रेमिका को लेकर थाने पहुँच गया।
थाना प्रभारी निरीक्षक जुगल किशोर पाल ने बताया कि किशोरी को समझाया गया और सुरक्षित रूप से उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि अगर किसी भी पक्ष से प्रार्थना पत्र दिया जाता है तो अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।