ग्रामीणों को साक्षर बनाने के लिए चलाया गया अभियान
टेन न्यूज़ !! ०९ सितम्बर २०२५ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर
अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर आज डॉ अरुण कुमार गुप्ता ने विकास क्षेत्र ददरौल में ग्रामीणों को साक्षर बनाने के लिए साक्षरता अभियान चलाया । उन्होंने ग्रामीणों को साक्षर बनाने के लिए लिखना सीखने का अभियान चलाया ।
जिसके अंतर्गत प्रत्येक प्रतिभागी को अपने अपने नाम लिखना सिखाया गया । साक्षर बनने वालों में सुमित , चांदनी , राम प्रसाद , पुनीता , श्री राम , फूलमती राम मूर्ति , निर्मला , रजत आदि ने भाग लिया और अपना नाम लिखना सीखा।