तिलहर पुलिस व एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, 2 क्विंटल 71 किलो गांजा बरामद
टेन न्यूज़ !! १० सितम्बर २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहाँपुर।
तिलहर पुलिस, एसटीएफ मेरठ और एसओजी की संयुक्त टीम ने नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक डीसीएम वाहन से 02 क्विंटल 71 किलो 400 ग्राम अवैध गांजा बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया।
मामला 9 सितंबर की रात का है, जब एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली कि हिमाचल प्रदेश का निवासी सुभाष सिंह (32 वर्ष) भारी मात्रा में गांजा लेकर बरेली की ओर जा रहा है। पुलिस ने सरयू पुलिया के पास घेराबंदी कर वाहन को रोका। चावल की भूसी से भरे कट्टों के नीचे छिपाकर रखा गया 132 पैकेट गांजा बरामद हुआ।
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि गांजा ओडिशा निवासी राहुल से खरीदा गया था और इसे साथी सनम मिश्रा (बरेली) के पास पहुँचाना था। आरोपी ने स्वीकार किया कि वे लोग लंबे समय से इस धंधे में सक्रिय हैं और 1500 रुपये किलो की दर से गांजा खरीदकर 3500–4000 रुपये किलो में बेचते हैं।
इस मामले में थाना तिलहर पर NDPS Act की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि नशे के अवैध कारोबारियों पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।