तेज तर्रार अंडर ट्रेनिंग सीओ व थाना प्रभारी ने किया फ्लैग मार्च, सुरक्षा व्यवस्था पर कसी लगाम
टेन न्यूज़ !! १० सितम्बर २०२५ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा, शाहजहांपुर।
नगर में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ और नागरिकों में सुरक्षा की भावना प्रबल करने के उद्देश्य से मंगलवार को अंडर ट्रेनिंग सीओ आकृति पटेल एवं थाना प्रभारी जुगल किशोर पाल ने पुलिस बल के साथ नगर के मुख्य मार्गों और सार्वजनिक स्थलों पर पैदल फ्लैग मार्च किया।
इस दौरान सीओ आकृति पटेल ने आमजन से संवाद करते हुए शांति बनाए रखने की अपील की और कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या सूचना को तत्काल पुलिस तक पहुँचाएँ। उन्होंने दुकानदारों और नागरिकों को आधुनिक सुरक्षा उपाय जैसे सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए भी प्रेरित किया।
फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस प्रशासन ने मुख्य चौराहे पर खड़ी बसों का चालान कर यातायात व्यवस्था सुधारने का संदेश दिया। वाहन चालकों को सार्वजनिक स्थानों पर अनावश्यक वाहन खड़ा न करने की सख्त चेतावनी दी गई। साथ ही देशी शराब की दुकान के अंदर संचालित कैंटीन को तत्काल प्रभाव से बंद करवाया गया और शराब भट्टी से संबंधित आवश्यक दस्तावेजों की गहन जांच भी की गई।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य नगर में शांति व्यवस्था को मजबूत करना, अफवाहों पर अंकुश लगाना तथा असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखना रहा। पुलिस प्रशासन की इस सक्रियता से नगरवासियों में विश्वास और सुरक्षा की भावना और अधिक प्रबल हुई है।