मीरानपुर कटरा में अदबी महफ़िल, शायरों ने बांधा समां
टेन न्यूज़ !! १० सितम्बर २०२५ !! पप्पू अंसारी@ मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर
जन सेवा अस्पताल कटरा में समाजसेवी सगीर ख़ान की मेज़बानी और शफ़क़ ताहिरी की सदारत में बज़्म-ए-करबान-ए-अदब की ओर से एक ख़ूबसूरत अदबी महफ़िल का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम दिल्ली से आए मशहूर शायर सैयद राशिद हामिदी के सम्मान में रखा गया।
महफ़िल एक यादगार मुशायरे का रूप ले गई, जिसमें मीरानपुर कटरा और आसपास के कई शायरों ने शिरकत की। शायरों ने अपने-अपने कलाम से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया और खूब दाद पाई। मंच संचालन का काम तिलहर से आए शायर शिफ़ा तिलहरी ने किया।
शफ़क़ ताहिरी, ख़ालिद मजीद, उस्मान आबिद, सलीम नियाज़ी, वाजिद तिलहरी, शमशाद आतिफ़, साजिद सफ़दर, रेहान ताविश, फ़रीद तिलहरी, फ़ैज़ान तिलहरी, सिफ़त कटरवी, शरीफ़ आलम, मोहसिन बरेलवी, शेहाब हफ़ीज़ शाहजहांपुरी, लियाक़त करीमी, मसऊद हुसैन तिलहरी, हसन तिलहरी सहित कई नामचीन शायरों ने अपनी शायरी से रंग जमा दिया।
किसी शायर ने दर्द और जुदाई का अहसास पेश किया तो किसी ने मोहब्बत, इंसानियत और समाजी मुद्दों पर असरदार कलाम सुनाकर श्रोताओं के दिल जीत लिए।
कार्यक्रम के अंत में मेज़बान सगीर ख़ान ने सभी शायरों को ट्रॉफ़ी भेंट कर सम्मानित किया और कहा कि “अदब को संजोना और नई पीढ़ी तक इसकी रूहानी विरासत पहुंचाना हम सबकी ज़िम्मेदारी है।”