समर्थ उत्तर प्रदेश–विकसित उत्तर प्रदेश 2047 अभियान के तहत विकास भवन में महिला प्रधानों, महिला समूहों तथा श्रमिक संगठनों के साथ संवाद
टेन न्यूज़ !! १२ सितम्बर २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज।
समर्थ उत्तर प्रदेश–विकसित उत्तर प्रदेश 2047 अभियान के अंतर्गत बीते दिन हर्षवर्धन सभागार, विकास भवन में महिला प्रधानों, महिला समूहों तथा श्रमिक संगठनों के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान शासन से नामित प्रबुद्धजन अवधेश बहादुर सिंह एवं पन्नालाल सिंह चौहान ने कहा कि यह अभियान हर नागरिक की आकांक्षाओं को शामिल करने का माध्यम है। विशेष रूप से युवाओं के नवाचारी सुझावों को विकसित उत्तर प्रदेश के विजन दस्तावेज में स्थान देना आवश्यक है, क्योंकि प्रदेश के विकास में युवाओं की भूमिका सबसे अहम होगी।
महिला समूहों ने स्वयं सहायता समूहों की आजीविका को मजबूत बनाने, स्वच्छ पेयजल व शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएँ प्राथमिकता में शामिल करने और रोजगार आधारित प्रशिक्षण, सिलाई-कढ़ाई केंद्र व फूड प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना की मांग रखी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने पोषण सामग्री की गुणवत्ता व समय पर उपलब्धता सुनिश्चित करने और स्वास्थ्य विभाग व आईसीडीएस पोर्टल को एकीकृत करने का सुझाव दिया। महिलाओं ने ग्रामीण क्षेत्रों में इंटर कॉलेज स्थापित करने और कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने पर भी जोर दिया, ताकि बेटियाँ निश्चिंत होकर शिक्षा प्राप्त कर सकें।
प्रबुद्धजनों ने प्रतिभागियों से अपील की कि वे अधिक से अधिक लोगों को इस अभियान से जोड़ें और ऑनलाइन पोर्टल samarthuttarpradesh-up-gov-in पर 5 अक्टूबर तक अपने सुझाव दर्ज करें। पोर्टल मोबाइल और कंप्यूटर दोनों माध्यमों से सरलता से एक्सेस किया जा सकता है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राम कृपाल चौधरी, जिला विकास अधिकारी नरेन्द्र देव द्विवेदी, उपायुक्त स्व-रोजगार राजकुमार लोधी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी वीर सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।