ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से की गली में नाली और खडंजा बनवाने की मांग
टेन न्यूज़ !! १३ सितम्बर २०२५ !! रिपोर्ट : नीरज प्रताप सिंह, लोकेशन : छिबरामऊ/कन्नौज
जनपद कन्नौज विकासखंड सौरिख के ग्राम डिग्री के लोगों ने गली में नाली और खरंजा न बनने से परेशान होकर जिलाधिकारी से शिकायत की है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले तीन–चार वर्षों से इस गली में कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ, जिसके चलते लगातार जलभराव और कीचड़ की समस्या बनी रहती है। महिलाओं और बच्चों को आवाजाही में सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि कई बार ग्राम प्रधान से लेकर मुख्यमंत्री तक शिकायत की जा चुकी है लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उनका कहना है कि इस बार भी यदि सुधार नहीं हुआ तो उन्हें आंदोलन करना पड़ेगा।
वहीं ग्राम प्रधान ने सफाई देते हुए कहा कि इस गली में महज़ दो घर हैं, जो पंचायत की जमीन पर कब्जा करके बनाए गए हैं। जबकि गांव की अन्य गलियां, जिनमें 30 से 40 घर आते हैं, वे भी खस्ताहाल हैं। प्रधान ने कहा कि जैसे ही पर्याप्त वित्तीय बजट उपलब्ध होगा, इस गली समेत सभी गलियों का समुचित विकास कराया जाएगा। टेन न्यूज़ के लिए छिबरामऊ/कन्नौज से नीरज प्रताप सिंह की रिपोर्ट