मीरानपुर कटरा में श्रीरामलीला मेला की तैयारियाँ शुरू, 17 सितंबर से होगा श्री गणेश पूजन उत्सव
टेन न्यूज़ !! १३ सितम्बर २०२५ !! रिपोर्ट : पप्पू अंसारी, लोकेशन : कटरा /शाहजहांपुर
शाहजहांपुर जनपद के मीरानपुर कटरा नगर में श्रीरामलीला मेला की तैयारियाँ जोर-शोर से चल रही हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता जगदीश प्रसाद जोशी ने जानकारी दी कि मेले में लगने वाली दुकानों के लिए जगह का वितरण 15 सितंबर सुबह 8 बजे से शुरू किया जाएगा। मेला समिति ने व्यापारियों से समय पर पहुंचकर अपनी दुकान की जगह सुनिश्चित करने की अपील की है।
मेले में इस बार भी श्री गणेश पूजन उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ 17 सितंबर को दोपहर 2 बजे से होगा। इस अवसर पर निकाली जाने वाली भव्य शोभायात्रा पूर्व निर्धारित स्थान से शुरू होकर मुख्य बाजार होते हुए श्रीरामलीला मैदान में सम्पन्न होगी।
आयोजकों ने नगरवासियों से परिवार सहित शोभायात्रा में शामिल होकर श्री गणेश का आशीर्वाद प्राप्त करने की अपील की है।
इस अवसर पर जगदीश प्रसाद जोशी, पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र प्रकाश गुप्ता, विश्वनाथ त्रिपाठी, डॉ. ओमपाल, अमन जोशी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
मेला समिति ने कहा है कि इस बार का आयोजन और भी भव्य रूप में होगा, जिसमें नगरवासियों की भागीदारी मुख्य आकर्षण रहेगी। टेन न्यूज़ के लिए कटरा शाहजहांपुर से पप्पू अंसारी की रिपोर्ट