ग्राम कमलापुर में पाँच दिन से ठप बिजली, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया पावर हाउस का घेराव
टेन न्यूज़ !! १३ सितम्बर २०२५ !! रिपोर्ट : पप्पू अंसारी, लोकेशन : कटरा/शाहजहांपुर
शाहजहांपुर जनपद के मीरानपुर कटरा क्षेत्र के ग्राम कमलापुर में पिछले पाँच दिनों से बिजली आपूर्ति ठप रहने से ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। शुक्रवार को आक्रोशित लोगों ने कटरा पावर हाउस का घेराव कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।
भीषण गर्मी और बिजली न मिलने से पेयजल संकट समेत अन्य परेशानियों से जूझ रहे ग्रामीणों का कहना है कि शिकायतों के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हुआ। मजबूर होकर उन्हें पावर हाउस पहुँचना पड़ा।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि लाइनमैन दिनेश हर कप्लेट पर 200 रुपये की अवैध वसूली करता है, फिर भी फोन तक नहीं उठाता।
मौके पर पहुंचे एसडीओ धर्मेंद्र सिंह ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि दो घंटे के भीतर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। साथ ही उन्होंने जर्जर तारों और ट्रांसफार्मरों की समस्या को प्राथमिकता से दूर करने का भरोसा भी दिलाया।
हालांकि ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि समस्या का स्थायी समाधान नहीं किया गया तो वे बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। प्रदर्शन में मुरारी लाल गंगवार, अंकित गंगवार, विपिन गंगवार, संदीप सक्सेना, पिंटू गंगवार, शिवा शर्मा, अंकित कुमार आदि ग्रामीण शामिल रहे। टेन न्यूज़ के लिए कटरा शाहजहांपुर से पप्पू कटरा मोबाइल की रिपोर्ट