शाहजहाँपुर में सोशल मीडिया पर मुस्लिम समुदाय पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला आरोपी गिरफ्तार
टेन न्यूज।। 13 सितम्बर 2025 ।। डीपी सिंह@डेस्क न्यूज, शाहजहांपुर
शाहजहाँपुर। थाना सदर बाजार पुलिस ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर मुस्लिम समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली पोस्ट डालने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। युवक की इस हरकत से शहर में आक्रोश फैल गया था और शांति व्यवस्था बिगड़ने की आशंका पैदा हो गई थी।
जानकारी के मुताबिक, बाडूजई पेशावरी निवासी सैयद कासिम रजा की तहरीर पर सदर बाजार थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोप है कि कृष्ण कुमार दीक्षित पुत्र रामनरेश दीक्षित निवासी छोटी सब्जी मंडी, बहादुरगंज ने 12 सितम्बर को अपनी फेसबुक आईडी से आपत्तिजनक पोस्ट की थी।
पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देश पर सदर बाजार पुलिस टीम ने तेजी दिखाते हुए शनिवार को अभियुक्त को कैंट एरिया से दबोच लिया। आरोपी के पास से वह मोबाइल फोन (ओप्पो) भी बरामद किया गया जिससे आपत्तिजनक पोस्ट की गई थी।
पुलिस के अनुसार आरोपी पर पहले से भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें आबकारी एक्ट, मारपीट, धमकी और दुराचार जैसे गंभीर मामले शामिल हैं। फिलहाल उसे न्यायिक कार्रवाई के लिए कोर्ट भेजा जा रहा है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक रमेश कुमार वर्मा, उपनिरीक्षक सौरभ शुक्ला, कांस्टेबल रोहित कुमार, विशाल कुमार और राजू सैनी शामिल रहे।