कन्नौज में भारतीय हलदर किसान यूनियन ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा
टेन न्यूज़ !! १६ सितम्बर २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
भारतीय हलदर किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र कश्यप सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने किसानों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अविनाश गौतम को सौंपा।
इस दौरान धर्मेंद्र कश्यप ने कहा कि किसान महंगाई और कृषि संबंधी दिक्कतों से जूझ रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी समस्याओं का समाधान नहीं कर पा रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसानों की मांगें जल्द पूरी नहीं की गईं तो आंदोलन तेज किया जाएगा।
कलेक्ट्रेट परिसर में यूनियन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।