जवाहर कक्ष में विश्वकर्मा जयंती पर कांग्रेसियों ने अर्पित किए श्रद्धा सुमन, कई नए चेहरे पार्टी से जुड़े
टेन न्यूज़ !! १८ सितम्बर २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
अजय पाल मोहल्ला स्थित जवाहर कक्ष में देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा जयंती कांग्रेसियों ने धूमधाम से मनाई। कार्यक्रम की अगुवाई कांग्रेस पार्टी के जोनल प्रवक्ता विवेक नारायण मिश्रा ने की। इस मौके पर कांग्रेसजनों ने भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
जयंती समारोह के दौरान कई नए लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। मेराज सिद्दीकी के प्रयास से मोहल्ला बजरिया शेखाना निवासी शोएब अली, अब्दुल खैरुल, अब्दुल अजीबुल और मोहम्मद वकील ने पार्टी जॉइन की। वहीं पंकज गुप्ता उर्फ बंटू के सहयोग से मोहम्मद वाजिद पुत्र साजिद (मोहल्ला हाजीगंज) ने कांग्रेस की सदस्यता ली।
सदस्यता ग्रहण करने वाले नए सदस्यों ने पार्टी हित में कार्य करने और संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में शोएब मिराज बारसी, वाजिद, राजू खान, मेराज वारसी समेत कई कांग्रेसी मौजूद रहे।