बिना सर्जन कर दिया ऑपरेशन, नवप्रसूता की मौत
परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप, अस्पताल संचालक फरार
टेन न्यूज़ !! २१ सितम्बर २०२५ !! नीरज प्रताप सिंह, छिबरामऊ (कन्नौज)।
आर.आर. हॉस्पिटल खुवरियापुर में गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। परिजनों का आरोप है कि बिना सर्जन के ही महिला का ऑपरेशन कर दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
गुरसहायगंज थाना क्षेत्र के सुनील कुमार ने बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी को 6 सितंबर की रात प्रसव के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था। अगले दिन सुबह करीब 8 बजे अस्पताल संचालक ने बिना सर्जन को बुलाए ही ऑपरेशन किया। बच्चे के जन्म होते ही प्रसूता की मौत हो गई।
घटना के बाद अस्पताल संचालक नवजात और शव को बाहर भिजवाकर अस्पताल में ताला डाल फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया, जिसमें मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया।
मृतका के पति का कहना है कि सभी जांचें पहले सही थीं, ऐसे में हार्ट अटैक से मौत होना संदिग्ध है। उनका आरोप है कि पुलिस और पोस्टमार्टम टीम ने पैसे लेकर गलत रिपोर्ट दी है।
परिवार ने संपूर्ण समाधान दिवस में न्यायिक जांच कराते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
संवाददाता – नीरज प्रताप सिंह, छिबरामऊ (कन्नौज)