जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न,190 शिकायतें दर्ज, मौके पर 12 का हुआ निस्तारण
टेन न्यूज़ !! २१ सितम्बर २०२५ !! नीरज प्रताप सिंह, छिबरामऊ (कन्नौज)।
तहसील छिबरामऊ में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी कन्नौज की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस दौरान जनपद स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में कुल 190 शिकायतकर्ताओं की समस्याएं दर्ज की गईं।
इनमें राजस्व विभाग की 134, पुलिस विभाग की 18, विकास विभाग की 13, आपूर्ति विभाग की 6, विद्युत विभाग की 4 और अन्य विभागों की 15 शिकायतें शामिल रहीं।
जिलाधिकारी ने मौके पर ही राजस्व विभाग से संबंधित 12 प्रकरणों का निस्तारण कराया, जबकि शेष 178 शिकायतों के गुणवत्तापरक निस्तारण हेतु समयसीमा निर्धारित की गई।
डीएम ने निर्देश दिए कि प्रत्येक कर्मचारी मौके पर जाकर शिकायतकर्ता की बात सुनकर ही निस्तारण करे। किसी भी दशा में शिकायतों का निस्तारण विधिविरुद्ध या समय सीमा के बाद न किया जाए। गलत निस्तारण पाए जाने पर संबंधित अधिकारी/कर्मचारी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि आगामी संपूर्ण समाधान दिवस से 3 दिन पूर्व सभी शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण कर आख्या उपलब्ध कराई जाए।
संवाददाता – नीरज प्रताप सिंह, छिबरामऊ (कन्नौज)