कीचड़ और जलभराव से बेहाल भोला नगरिया ग्रामवासी, संपूर्ण समाधान दिवस पर उठाई नाली-खरंजा व तालाब सफाई की मांग
टेन न्यूज़ !! २१ सितम्बर २०२५ !! नीरज प्रताप सिंह, छिबरामऊ (कन्नौज)।
विकासखंड छिबरामऊ के मौजा पंथरा ग्राम भोला नगरिया के ग्रामीण इन दिनों गंदगी और जलभराव से परेशान हैं। गलियों में कीचड़ और पानी भरे रहने से आवागमन दुश्वार हो गया है। खासतौर से बच्चों को स्कूल आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
गांव के तालाब में काफी गंदगी और कचरा जमा है, जिसके चलते ग्रामीणों को आशंका है कि गांव जल्द ही गंभीर बीमारियों की चपेट में आ सकता है। ग्रामीणों का कहना है कि गंदगी की वजह से गांव में रहना दूभर हो गया है।
ग्रामीणों ने समस्या को लेकर जब ग्राम प्रधान से शिकायत की तो उन्होंने बजट न होने की बात कहकर तालाब की सफाई और नाली-खरंजा निर्माण से हाथ खड़े कर दिए।
थक-हारकर ग्रामीणों ने शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर उप जिलाधिकारी छिबरामऊ से गुहार लगाई। उन्होंने मांग की कि सक्षम अधिकारी गांव की स्थिति का मौके पर निरीक्षण करें और शीघ्र ही नाली-खरंजा एवं तालाब की सफाई कराई जाए, ताकि गांव को गंदगी और बीमारियों से निजात मिल सके।
रिपोर्टर – नीरज प्रताप सिंह, छिबरामऊ कन्नौज