तहसील दिवस पर छिबरामऊ में स्वास्थ्य केंद्र ने लगाया निशुल्क दवा वितरण कैंप
टेन न्यूज़ !! २१ सितम्बर २०२५ !! नीरज प्रताप सिंह, छिबरामऊ, कन्नौज।
तहसील दिवस के अवसर पर तहसील कार्यालय के निकट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर से एक निशुल्क दवा वितरण कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें जरूरतमंद लोगों को दवाइयां वितरित की गईं।
डॉक्टरों ने बताया कि प्रत्येक तहसील दिवस पर इस तरह के कैंप आयोजित किए जाते हैं ताकि स्थानीय लोगों को उचित चिकित्सीय परामर्श और आवश्यक दवाइयां उपलब्ध कराई जा सकें। इस मौके पर तहसील आने-जाने वाले लोगों और बच्चों को स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ आवश्यक दवाइयां भी प्रदान की गईं।
इस पहल के माध्यम से ग्रामीण और कस्बाई नागरिकों को सस्ती और प्रभावी स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित की जा रही है।
रिपोर्टर: नीरज प्रताप सिंह, छिबरामऊ, कन्नौज