बीकेयू (लोकशक्ति) ने जनता की समस्याओं को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन
टेन न्यूज।। 03 अक्टूबर 2025 ।। प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) ने जनपद की आम जनता की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी कन्नौज को ज्ञापन सौंपा। संगठन ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
जिला अध्यक्ष हाशिम अली के नेतृत्व में दिये गये ज्ञापन में कहा गया कि प्राइवेट स्कूल मनमानी फीस वसूल रहे हैं और बिना परमिट व फिटनेस के स्कूल वाहन चला रहे हैं। प्राइवेट अस्पताल गरीब मरीजों से मनमाना शुल्क ले रहे हैं और स्वास्थ्य विभाग मूकदर्शक बना हुआ है। वहीं बिजली विभाग जबरन स्मार्ट मीटर लगाकर उपभोक्ताओं पर बढ़ते बिलों का बोझ डाल रहा है।
संगठन ने खाद की कालाबाजारी, आलू उत्पादक किसानों को उचित दाम न मिलने, पुलिस और आरटीओ विभाग द्वारा चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली जैसी समस्याओं को भी गिनाया। इसके साथ ही बेरोजगारी और शिक्षा-स्वास्थ्य पर सरकार की उपेक्षा को लेकर भी नाराजगी जताई।
बीकेयू (लोकशक्ति) ने कहा कि पूर्व में भी इन समस्याओं को लेकर एसडीएम स्तर पर ज्ञापन दिया गया था, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने जिलाधिकारी से तत्काल कार्रवाई की माँग करते हुए चेतावनी दी कि यदि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो संगठन सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगा।