विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान को लेकर बैठक सम्पन्न, जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश
टेन न्यूज़ !! 0४ अक्टूबर 2025!! प्रभाष चंद्र ब्यूरो , कन्नौज
कलेक्ट्रेट स्थित गांधी सभागार में जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री की अध्यक्षता में रविवार को एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में 05 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान, यूविन पोर्टल की प्रगति तथा आयुष्मान कार्ड योजना की समीक्षा की गई।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत स्वच्छता अभियान प्रतिदिन चलाया जाए। उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, कृषि, नगर निकाय और पंचायतीराज विभागों द्वारा माइक्रोप्लान तैयार कर लिया गया है — अब कार्य उसी के अनुरूप किया जाए।
जिलाधिकारी ने लोगों को सफाई के प्रति जागरूक करने पर विशेष बल दिया ताकि वे स्वयं भी अपने आसपास की स्वच्छता पर ध्यान दें। उन्होंने निर्देश दिया कि झाड़ियों की सफाई और फॉगिंग अभियान को तेज किया जाए ताकि मच्छरजनित बीमारियों का प्रसार रोका जा सके।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने यूविन पोर्टल पर विकास खंड कन्नौज की फीडिंग प्रगति अत्यंत खराब पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कन्नौज के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुधांशु दुबे को चेतावनी पत्र जारी करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं और बच्चों की फीडिंग शत-प्रतिशत सुनिश्चित की जाए।
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि आयुष्मान कार्ड बनवाने के कार्य में गति लाई जाए ताकि कोई भी पात्र लाभार्थी इस योजना से वंचित न रहे।
उन्होंने यह भी कहा कि जनपद में स्थापित हेल्थ एटीएम और ऑक्सीजन प्लांटों की जांच कराई जाए और सुनिश्चित किया जाए कि वे पूरी तरह सुचारू रूप से संचालित हों।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) आशीष कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी रामकृपाल चौधरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. स्वदेश गुप्ता सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।