53 Views
कन्नौज जनपद का मतदान प्रतिशत बढाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने कसी कमर, निर्भीक होकर 13 मई को सभी लोग मतदान अवश्य करें : जिला निर्वाचन अधिकारी
टेन न्यूज़ !! २० अप्रैल २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
जनपद का मतदान प्रतिशत बढाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने कसी कमर।*निर्भीक होकर 13 मई को सभी लोग मतदान करें अवश्य-जिला निर्वाचन अधिकारी। शहर के मोहल्ला बाजार किला में मतदाता जागरूकता अभियान में जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोगों से संवाद कर मतदान के लिए किया प्रेरित व वितरण किये आंमत्रण पत्र।
मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चल रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत आज जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने प्रातः 06 बजे शहर के मोहल्ला बाजार किला वार्ड संख्या-15 में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। मतदाता जागरूकता हेतु घर घर जाकर लोगों को जागरूक किया तथा आंमत्रण पत्र वितरण किये। उन्होने राम नारायण चैराहे से भारतीय स्टेट बैंक होते हुए विमल प्रिंटिंग प्रेस वाली गली होते हुए पायनीयर मेडिकल होकर वापस प्राइमरी स्कूल बाजार कला तक मतदाताओं को जागरुक व प्रेरित किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता जागरूकता संवाद में लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि सबको मताधिकार, एक बड़ा अधिकार है, जो आपको सशक्त व मजबूत लोकतंत्र बनाकर बेहतर भविष्य का मौका देता है। उन्होंने कहा कि सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए 13 मई को वोट दे, इससे जनपद व राष्ट्र के विकास में आपकी भी भागीदारी सुनिश्चित होगी। उन्होंने जनपदवासियों को अश्वस्त किया कि जनपद में सुरक्षित व शान्तिपूर्ण वातावरण में वे निर्भीक होकर मतदान करें। उन्होंने बीएलओ को निर्देशित किया कि मतदान तिथि 13 मई के पहले सभी मतदाताओं को मतदाता पर्ची उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
इस अवसर परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 श्री राम अवतार सिंह ने लोगों को मतदान करने हेतु गीत सुनाकर प्रेरित किया।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री राम कृपाल चैधरी, उपजिलाधिकारी सदर श्री अवीनाश कुमार गौतम, उपजिलाधिकारी न्यायिक सदर सुश्री नवनीता राय, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।