जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने वृद्धाश्रम में मनाई दीपावली, बांटी मिठाई और लिया आशीर्वाद
टेन न्यूज़ !! २१ अक्टूबर २०२५ !! रिपोर्ट : प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, लोकेशन : कन्नौज
कन्नौज जनपद में दीपावली के पावन पर्व पर जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए पुलिस लाइन रोड स्थित वृद्धजन आश्रम में पहुंचकर बुजुर्गों के साथ दीपावली का पर्व मनाया। इस दौरान जिलाधिकारी ने वृद्धजनों को मिठाई वितरित कर उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दीं और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
जिलाधिकारी ने आश्रम में रह रहे वृद्धजनों से उनके स्वास्थ्य, भोजन व्यवस्था और रहने की सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि वृद्धजन हमारे समाज की अमूल्य धरोहर हैं और उनकी सेवा करना हम सबका नैतिक कर्तव्य है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वृद्धजनों की नियमित चिकित्सीय जांच कराई जाए तथा उनके भोजन की गुणवत्ता और आश्रम की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन वृद्धजनों की हर संभव सहायता के लिए सदैव तत्पर है।
कार्यक्रम के दौरान आश्रम के बुजुर्गों ने जिलाधिकारी के इस स्नेहपूर्ण व्यवहार पर खुशी व्यक्त की और उन्हें आशीर्वाद दिया। दीपों की रोशनी और मिठास से सजी इस मुलाकात ने सभी के चेहरों पर मुस्कान ला दी। टेन न्यूज़ के लिए कन्नौज से प्रभाष चंद्र की रिपोर्ट







