सड़क हादसे में बाइक सवार घायल अज्ञात मोटरसाइकिल चालक ने मारी टक्कर
टेन न्यूज़ !! २१ अक्टूबर २०२५ !! रिपोर्टर : नीरज प्रताप सिंह, लोकेशन : छिबरामऊ (कन्नौज)
मोटरसाइकिल से दीपावली पर पटाखे खरीदने जा रहे युवक को पीछे से आ रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल चालक ने टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया
घटना तहसील छिबरामऊ के थाना क्षेत्र सौरिख की है ग्राम गोरखपुर निवासी शिवेंद्र सिंह अपने पुत्र गोयल व भतीजे आसू पुत्र धीरेंद्र सिंह बैस के साथ मोटरसाइकिल से दीपावली पर पटाखे व मिठाइयां खरीदने जा रहे थे
गांव से निकलते ही सर्वा मोड छिबरामऊ बिधूना रोड पर पीछे से आ रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल चालक नें शिवेंद्र सिंह की मोटरसाइकिल को ओवरटेक करते हुए कट मार दिया और मौके से फरार हो गया
इस घटना में बाइक चालक शिवेंद्र सिंह के सर, कोहनी, कंधे में वही पुत्र गोयल के पैर, हाथ व भतीजे आसू के पैर व घुटने में चोटे आईं
घायलों से पूछताछ में पता चला की टक्कर पीछे से आ रही मोटरसाइकिल सवार ने मारी थी इस वजह से बाइक का नंबर पहचान कुछ भी नहीं देख पाए
टेन न्यूज़ के लिए छिबरामऊ (कन्नौज) से नीरज प्रताप सिंह की रिपोर्ट







