जलालाबाद में महिला समूहों ने संभाली स्वच्छता की बागडोर — ठोस अपशिष्ट प्रबंधन में नई पहल

टेन न्यूज।। 25 अक्टूबर 2025 ।। लोकेशन : कन्नौज
रिपोर्ट :प्रभाष चन्द्र ब्यूरो
कन्नौज जनपद के विकास खण्ड जलालाबाद में महिला स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की दिशा में एक नई पहल शुरू की गई है।
जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में खण्ड विकास अधिकारी (IAS) अर्पित कुमार ने इस पहल पर पीपीटी प्रस्तुतीकरण दिया।
जिलाधिकारी ने मॉडल की सराहना करते हुए कहा कि यह व्यवस्था न केवल गाँवों को स्वच्छ बनाएगी बल्कि महिलाओं को आत्मनिर्भर भी करेगी।
अर्पित कुमार ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) के तहत अब महिला समूह गाँवों में घर-घर से कूड़ा संग्रहण, छंटाई और पुनर्चक्रण का कार्य कर रहे हैं। गीले कचरे से जैविक खाद तैयार की जा रही है और सूखे कचरे को पुनर्चक्रण इकाइयों को भेजा जा रहा है।
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर बुद्ध भगवान महिला सहायता समूह की रमाकान्ती, बबली, पिक्की तिवारी, मीरा देवी, सलोचना, रचना देवी, पूजा व सुनीता देवी को उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में एसडीएम सदर सुश्री वैशाली, जिला विकास अधिकारी नरेंद्र देव द्विवेदी सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।
टेन न्यूज के लिए कन्नौज से प्रभाष चन्द्र की रिपोर्ट






