कन्नौज में मंत्री रजनी तिवारी ने दी “सरदार@150 एक भारत, आत्मनिर्भर भारत अभियान” की जानकारी
सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर देशभर में निकलेगा “एकता मार्च”, आयोजित होंगी विविध गतिविधियाँ
टेन न्यूज़ !! २६ अक्टूबर २०२५ !! रिपोर्ट : प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, लोकेशन : कन्नौज
कन्नौज जनपद में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में देशभर में आयोजित होने वाले “सरदार@150 — एक भारत, आत्मनिर्भर भारत अभियान” की तैयारियों को लेकर प्रभारी मंत्री एवं राज्यमंत्री (उच्च शिक्षा) श्रीमती रजनी तिवारी ने कलेक्ट्रेट स्थित गांधी सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर विस्तृत चर्चा की और प्रेस वार्ता के माध्यम से अभियान की रूपरेखा साझा की।
मंत्री ने बताया कि सरदार पटेल की चिरस्थायी विरासत, राष्ट्रीय एकता, अखण्डता, देशभक्ति और सेवा के आदर्शों को सुदृढ़ करने के लिए देशव्यापी स्तर पर कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जा रही है। इसके तहत विकसित भारत पदयात्रा, एकता मार्च, स्वच्छता अभियान, नशा मुक्ति अभियान, सेमिनार, वाद-विवाद प्रतियोगिता, और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि यह पहल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जनभागीदारी से राष्ट्र निर्माण के विजन से प्रेरित है। इस अभियान के अंतर्गत 6 अक्तूबर 2025 से “सरदार@150 यूनिटी मार्च” की शुरुआत की गई है, जो संसद से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक आयोजित होगी।
कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों द्वारा बनाई गई सरदार पटेल विषयक रंगोली और प्रदर्शनी का अवलोकन कर सराहना की। साथ ही स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत गौतमबुद्ध बालिका डिग्री कॉलेज की छात्राओं सपना राजपूत, पारूल देवी और मुस्कान को टैबलेट देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने बताया कि पदयात्रा के सफल संचालन हेतु जिला एवं तहसील स्तर पर सभी विभागों की सक्रिय भूमिका रहेगी। सभी पंजीकरण और गतिविधियाँ माई भारत पोर्टल पर दर्ज की जा रही हैं।
कार्यक्रम में विधायक तिर्वा कैलाश राजपूत, पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, मुख्य विकास अधिकारी रामकृपाल चौधरी, एडीएम आशीष कुमार सिंह, पार्टी जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया, जिला युवा कल्याण अधिकारी सागर माहेश्वरी सहित कई अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। टेन न्यूज़ के लिए कन्नौज से प्रभाष चन्द्र की रिपोर्ट







